Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Aug 2023 10:35 am IST


हल्द्वानी में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, 14 नए मरीज मिले


हल्द्वानी:बरसात थमने के साथ ही डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बात हल्द्वानी के सरकारी सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल की करें तो डेंगू के 14 नए मामले सामने आए हैं. डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है.डेंगू के बढ़ते खतरे के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं. यही नहीं बेस हॉस्पिटल का डेंगू वार्ड फुल हो चुका है. यहां तक की मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए भी दिक्कत आ रही है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक रक्तदान करें, जिससे कि प्लेटलेट्स तैयार कर डेंगू के मरीजों की जान बचाई जा सके. बेस हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.