Read in App


• Fri, 5 Mar 2021 7:32 am IST


भारत की सबसे सस्ती ABS वाली बाइक Bajaj Platina 110 हुई लॉन्च


Bajaj Auto ने गुरुवार को अपनी सबसे सस्ती ABS वाली मोटरसाइकिल Platina 110 को लॉन्च कर दिया है। Platina 110 में राइडर्स की एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो तेज स्पीड और असंतुलित ब्रेकिंग को अच्छी तरह से मैनेज करके राइड को सुरक्षित बनाता है। Platina 110 को 65,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। प्लैटिना अपने सेगमेंट की पहली मोटरसाइकिल है जिसमें एबीएस लगाया गया है।


आपको बता दें कि नई प्लैटिना में ABS को 240 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ा गया हैं। एंटी-लॉक ब्रेकिंग या एबीएस के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर भी लगाया गया है जो टायर्स की निगरानी करता है और अचानक से तेज ब्रेक लगाए जाने पर इस प्रक्रिया को नियंत्रित रूप से अंजाम देता है जिससे मोटरसाइकिल का संतुलन नहीं बिगड़ता है।


दरअसल जिन मोटरसाइकिल्स में एबीएस नहीं दिया जाता है उनमें अगर तेजी से ब्रेक अप्लाई किया जाए तो इससे बाइक डिस्बैलेंस होकर गिर जाती है। आपको बता दें कि एबीएस पलक झपकने जितनी देर में ही अपना काम कर देता है जिससे आप सुरक्षित राइड का अनुभव ले पाते हैं। जब अचानक से ब्रेक लगाया जाता है तो पहिए लॉक हो जाते हैं जिससे बाइक स्किड हो सकती है।