Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jul 2023 3:22 pm IST

ब्रेकिंग

मणिपुर वायरल वीडियो केस: पीड़ित CBI जांच के खिलाफ, कुकी समुदाय के वकील ने कहा- SIT करे जांच


मणिपुर: मणिपुर में महिलाओं की निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से पूछा कि तीन मई को हिंसा शुरू होने के बाद अब तक कितनी FIR दर्ज की गई हैं। कोर्ट ने कहा कि यह इकलौती घटना नहीं है, दूसरी महिलाओं के साथ भी ऐसा हुआ। महिलाओं के खिलाफ हमें हिंसा जैसे गंभीर मसले के लिए एक मैकेनिज्म बनाना होगा।

वहीं, दो पीड़ित महिलाओं की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने इस मामले की CBI जांच का विरोध किया। कुकी समुदाय की ओर से सीनियर एडवोकेट कोलिन गोंजाल्वेज ने कहा, इस मामले की जांच SIT करे और इसमें रिडायर्ड DGP को शामिल किया जाए।

एक हाई पावर कमेटी करे मामले की जांच: इंदिरा जय सिंह  

इसके अलावा सभी पीड़ित महिलाओं की ओर से सीनियर एडवोकेट इंदिरा जय सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच एक हाई पावर कमेटी करे और इनमें ऐसे केस देखने वाली महिलाओं को शामिल किया जाए। इस मामले में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, मनोज मिश्रा और जेबी पारदीवाला की बेंच सुनवाई कर रही है। पिटीशन में पीड़ित महिलाओं की पहचान जाहिर नहीं की गई है और उन्हें X और Y नाम से संबोधित किया गया है।