Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Sep 2022 8:00 pm IST


दूसरे राज्यों से आ रही गाड़ियां उत्तराखंड सरकार को लगा रही करोड़ों का चूना, ट्रैवल व्यवसाई परेशान


परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लग रही है. दरअसल, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कई यात्री वाहन चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हैं. ये वाहन बिना टैक्स चुकाए चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं. जिसके कारण सरकार को करोड़ों का घाटा हो रहा है. साथ ही पहाड़ी रास्तों की सही से समझ ना होने से यात्रियों की जान भी खतरे में है.हरिद्वार में ट्रैवल व्यवसायियों की शिकायत पर भूपतवाला के एक आश्रम में ARTO रश्मि पंत ने दो दर्जन से ज्यादा वाहनों को जब्त किया. ट्रैवल व्यवसाई हरिद्वार में आरटीओ अधिकारी की तैनाती और स्थानीय ट्रैवल व्यवसायियों को प्राथमिकता देने की मांग कर रहे हैं. उधर मौके पर पहुंची एआरटीओ रश्मि पंत ने कार्रवाई की बात कही है.