Read in App


• Thu, 18 Jul 2024 1:34 pm IST


टनकपुर-धारचूला नेशनल हाईवे समेत तमाम सड़कें बंद हो गईं


पिथौरागढ़-चंपावत जिले में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से टनकपुर-धारचूला नेशनल हाईवे समेत तमाम सड़कें बंद हो गईं। एनएच समेत पिथौरागढ़ जिले की 22 और चंपावत की 20 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। सड़कों पर जगह-जगह मलबा आने से लोगों का पैदल आवागमन भी बाधित हो गया है। पिथौरागढ़ जिले में भू स्खलन से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दोनों जिलों में कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं। कई इलाकों में बिजली पानी का संकट पैदा हो गया है। निर्माण सामग्री नदी में समा गई है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गोँ और राहगीरों को खासी दिक्कतें हो रही हैं।
एनएच बंद रहने से बाजार में पसरा रहा सन्नाटा एनएच में वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने से खाने पीने के होटल और मिठाई कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा। दूसरी ओर मुर्हरम का अवकाश होने के कारण अधिकांश सरकारी विभाग और स्कूलों में अवकाश रहा, जबकि अधिकतर बैंक बुधवार को खुले रहे।