स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वीर चंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज सभागार में आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार और डीएम डॉ. आशीष चौहान सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने रेलवे के अधिकारियों को विभिन्न निर्माण कार्यों के दौरान लोगों के आवास और अहाता को जो नुकसान हुआ है, उसका तत्काल मुआवजा देना के निर्देश दिए. कहा कि जिन-जिन स्थानों पर लोगों के आवागमन मार्ग समेत अन्य संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं. उनको भी तत्काल सुधार कर लोगों की आवाजाही के लिए सुगम बनाएं.