बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार स्वास्थ्य सुविधाएं की ओर गंभीर रवैया अपना रहे हैं। इसी को लेकर उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया। साथ ही उनके द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने और ट्रॉमा सेंटर के समीप बने आवासों का निरीक्षण किया गया। बता दें, कि जिला चिकित्सालय परिसर में कैंसर यूनिट और डायलिसिस यूनिट स्थापित होने जा रहा है, जिसे लेकर तैयारियां जारी है। आवासीय भवनों को तोड़कर यूनिटें स्थापित की जानी है। यहां रह रहे लोगों को शिफ्ट कर पुराने सीएमओ कार्यालय में भेजा जाएगा।