Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Dec 2021 12:51 pm IST


पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, DRDO गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग कर रहे बैठक


उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंच गए हैं. पिथौरागढ़ पहुंचने पर राज्यपाल को पुलिस लाइन में जवानों ने सलामी दी. इसके बाद राज्यपाल ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं. राज्यपाल ने बैठक में जिलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही राज्यपाल स्वयं सहायता समूह के साथ भी बैठक करेंगे. डीआरडीओ पंडा में स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है. स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक के बाद राज्यपाल पूर्व सैनिक के साथ भी बैठक करेंगे, जिसके बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे.