विकासनगर के हरिपुर मीनस मोटरमार्ग पर टिकरधार के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम को इस संबंध में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर से त्यूणी के लिए सामान लेकर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. दरअसल चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा था. जिससे करीब 300 मीटर गहरी खाई में वाहन जा गिरा. घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई.