Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Jan 2025 6:01 pm IST


मनेरा मार्ग पर जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे छात्र


नगर पालिका क्षेत्र के ज्ञानसू बैंड से मनेरा क्षेत्र को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल स्थिति में है। मार्ग की स्थिति देखें तो बरसात के समय भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से मार्ग की नीचली सतह कई जगह से खोखली हो चुकी है। वहीं मार्ग पर नदी की ओर लगी सुरक्षा दीवारें भी रक्षा दीवारें ढह गई हैं। जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाले स्कूली छात्रों, स्थानीय निवासियों एवं विभागीय कर्मचारियों को हर दिन जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। बावजूद इसके संबंधित विभाग मार्ग की सुध नहीं ले रहा है, इससे यहां हर दिन हादसे का खतरा बना हुआ है। नगर पालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी के वार्ड 11 ज्ञानसू क्षेत्र में ज्ञानसू और मनेरा को जोड़ने के लिए साल्ड बैंड के पास से मनेरा की ओर पैदल मार्ग जाता है। मार्ग इस साल बरसात में जर्जर हो चुका है, जिससे पूर्व में लगाई गई सुरक्षा दीवारें जहां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, वहीं यह मार्ग कई जगह से मिट्टी धंसने से खोखला हो चुका है। मार्ग से प्रतिदिन केंद्रीय विद्यालय व ऋषिराम शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं सहित आरटीओ ऑफिस, क्रीडा विभाग, सहित स्थानीय लोग के पैदल व दोपहिया वाहन पर आवाजाही करते हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र में विस्तार ले रही आवादी के चलते मार्ग से लोडर वाहन भी पहुंच रहे हैं। इससे खोखले हो चुके मार्ग के हर पल धंसने का खतरा बना हुआ है। यदि समय पर विभाग ने सुध नहीं ली तो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।