शीतकालीन अवकाश में जहां जिले के तमाम स्कूल बंद रहे। वहीं राइंका डुण्डा के शिक्षक युद्धवीर सिंह ने स्कूल में अतिरिक्त कक्षा का संचालन कर बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने स्कूल में शीतकालीन अवकाश के दौरान 12वीं कक्षा के छात्रों को भौतिक विज्ञान की अतिरिक्त क्लास पढ़ाई और परीक्षा से संबंधित जरूरी टिप्स दिए। शिक्षक युद्धवीर सिंह का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को अतिरिक्त मार्गदर्शन एवं समय की आवश्यकता होती है। अधिकांश विद्यार्थी समय का सही सदपुयोग नहीं कर पाते हैं और अपना कार्य पूर्ण नहीं कर पाते हैं। इसलिए उन्होंने शीतावकाश के मौके पर विषय भौतिक विज्ञान का पठन पाठन का कार्य एवं परीक्षा सम्बन्धी समस्याएं और उनका निराकरण कर छात्रों को मार्गदर्शन किया।