Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Apr 2022 7:30 am IST


ऋषिकेश : शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निगम के अधिकारियों की ली बैठक


ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यलय में नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने ऋषिकेश में ट्रेचिंग ग्राउंड, साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं पर चर्चा की। काबीना मंत्री ने कहा कि आने वाली बोर्ड की बैठक में ऋषिकेश में पार्किंग का प्रस्ताव पास करे, जिससे इस बड़ी समस्या का निदान हो।

उन्होंने ट्रेचिंग ग्राउंड के बारे में जानकारी ली। जिस पर नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत ने बताया कि 2.72 लाख घन मीटर कूड़ा है, जिसमे प्रतिदिन 80 टन कूड़ा आ रहा है। जिस पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही इसका निस्तारण हो सरकार इस के लिए कटिबद्ध है। निगम क्षेत्र में सुबह सांय निरंतर सफाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश मेरी अपनी गृह विधानसभा है, इसलिए कोई भी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश नही की जाएगी।