Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Oct 2021 10:35 pm IST


देहरादून में जल्द आकार लेगी अटल इनोवेशन अकादमी


देहरादून : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) के चेयरमैन प्रो. अनिल डी सहस्रबुद्धे ने कहा कि दून में उत्कृष्ट अटल नवाचार (इनोवेशन) अकादमी की स्थापना के लिए भूमि की चयन प्रक्रिया चल रही है। भूमि मिलते ही अकादमी का निर्माण शुरू हो जाएगा। अकादमी का ध्येय देश में उच्च तकनीकी शिक्षा, शोध, उद्यमिता, नवाचार व भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देना होगा। संस्थान सुयोग्य छात्र तैयार करेगा, जो देश के विकास में भागीदार बनेंगे।

डा. अनिल डी सहस्रबुद्धे रविवार को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के दसवें दीक्षा समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एआइसीटीई दून में अटल अकादमी का निर्माण कराएगी। करीब डेढ़ वर्ष पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अकादमी की स्थापना के लिए उत्तराखंड सरकार से पांच एकड़ भूमि उपलब्ध करने को कहा था। उत्तराखंड सरकार ने दून शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर विकासनगर मार्ग पर धूलकूट क्षेत्र में भूमि उपलब्ध करवाई है। एआइसीटीई की तकनीकी टीम की ओर से भूमि को मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी।