Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Aug 2021 7:54 am IST


छह सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


बागेश्वर। राज्य कर्मचारी घोषित करने सहित छह सूत्री लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेेतावनी दी। सीएम को भेजे ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने राज्य कर्मचारी घोषित करने, मिनी कार्यकर्ता को भी समान कार्य का समान वेतन देने, ऑनलाइन कार्य करने के लिए लैपटॉप उपलब्ध कराने, पोषाहार, कुक्ड फूड, टीएचआर को पूरे प्रदेश में एक समान करने, शत प्रतिशत पदोन्नति में आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी और सहायिकाओं से ही शैक्षिक योग्यता अनुसार चयन करने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य विभागों का कार्य कराए जाने पर उचित पारिश्रमिक देने की मांग की है।