Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 5:04 pm IST


यात्रा शुरू होने से पहले ही लगने लगा जाम


चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है। पर बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब के यात्रा पड़ाव जोशीमठ में अभी से जाम से राहगीर परेशान हैं। सोमवार को नगर में आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस को भी जाम खुलवाने के लिए पसीना बहाना पड़ा।श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष आठ मई को खुलने हैं। जबकि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तिथि भी बैशाखी पर तय की जाएगी। इस बीच, दोनों धामों की यात्रा तैयारियों को लेकर प्रशासन अभी से जुट गया है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम जोशीमठ यात्रा तैयारियों को लेकर यात्रा पड़ावों व बदरीनाथ धाम का दौरा तक कर चुके हैं। यात्रा तैयारियों को लेकर मैराथन जारी हो गया है। खुद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दे चुके हैं। मगर बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब के प्रमुख यात्रा पड़ाव जोशीमठ में पार्किंग की समस्या अभी से सामने आने लगी है। जोशीमठ में बदरीनाथ टैक्सी स्टैंड व तहसील के निकट दो पार्किंग हैं। इन दोनों पार्किंग की क्षमता 300 छोटे बड़े वाहनों की है। जबकि यात्राकाल के दौरान यहां हजारों वाहन रुकते हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए प्रशासन की तैयारियां अभी से नाकाफी दिख रही है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे का कहना है कि जिले के सभी थाने, चौकियों के निरीक्षण के दौरान यात्रा के समय जाम की स्थिति से निपटने की कार्ययोजना बनाई गई है। यात्रा पड़ावों पर पार्किंग की व्यवस्था करने को भी कहा है। पुलिस कप्तान ने कहा कि यात्राकाल के दौरान यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं देने का प्रयास किया जाएगा।