Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Aug 2022 5:25 pm IST


आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी


उत्तरकाशी : आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट की ओर से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज तैयार किए गए। जिनमें से कुछ राष्ट्रीय ध्वज विजय दिव्यांग पब्लिक स्कूल तुनाल्का में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी उपलब्ध कराए गए।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य निरंजन खुगशाल ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आईटीआई बड़कोट द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, गांव और स्कूल की विद्युत वायरिंग, पानी की लाइन की मरम्मत कार्य एवं राष्ट्रीय ध्वज तैयार किये गये। उक्त कार्यों को व्यवसाय अनुदेशक एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा किया जा रहा है। वहीं व्यवसाय स्वीइंग-टेक्नोलॉजी के अनुदेशक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तैयार किये गये, जिनमें से कुछ राष्ट्रीय ध्वज दिव्यांग विजय पब्लिक स्कूल तुनाल्का के दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपलब्ध कराये गये।