Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 3:23 pm IST


नवरात्र: मंदिरो में उमड़ा रहा श्रद्धालुओं का सैलाब


पौड़ी: पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर अछरीखाल के समीप स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। सुबह से ही स्थानीय ही नहीं बल्कि दूरदराज के गांवों से काफी संख्या में श्रद्वालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं, कोट प्रखंड के अंतर्गत मां भुवनेश्वरी मंदिर भौवन में पारंपरिक वाद्य यंत्रों का वादन पूजा-अर्चना, कलश यात्रा के साथ ही राम कथा भी शुरु हुई। अछरीखाल स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर गुफा मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है। नवरात्र के दूसरे दिन भी पूजा अर्चना का सिलसिला चलता रहा। पौड़ी, घुड़दौड़ी, सबदरखाल, खांडयूसैंण आदि स्थानों से श्रद्धालु पूजा अर्चना को लेकर मंदिर पहुंचे। मंदिर के संस्थापक राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नवरात्र के दौरान रात्रि को भगवती जागरण का आयोजन भी किया जाएगा। कहा कि दस अप्रैल को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर के पुजारी राकेश फस्र्वाण, आचार्य विपिन कोठारी, मनीष थपलियाल आदि शामिल थे।