Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 5:37 pm IST

राजनीति

'देश भक्तों को गुमराह कर रहे विरोधी' - अग्निपथ योजना पर निशंक का बयान


हरिद्वार: हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अग्निपथ योजना को देश और उत्तराखंड के युवाओं के लिए लाभकारी योजना बताया है। निशंक ने कहा कि जिन लोगों का देश भक्ति से कोई लेना-देना नहीं है, ऐसे लोग देश भक्तों को गुमराह कर रहे हैं। डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड के सभी जिलों में अग्निपथ योजना के बारे में युवाओं को जागरूक करने की बात कही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को हरिद्वार के भारत सेवा आश्रम में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में हरिद्वार सांसद और मंत्री ने शिरकत की। सांसद ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं में देशभक्ति पैदा करने वाली योजना है। अग्निपथ योजना से सेना की भर्ती पर प्रतिबंध नहीं लगा है। सेना की भर्ती 2 सालों से बंद थी। अग्निपथ योजना से देश के युवा विभिन्न फोर्स में शामिल हो सकेंगे। मेरी युवाओं से अपील है कि युवा अग्निपथ योजना में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपने भविष्य को बेहतर बनाएं और जीवन में आगे बढ़ें। उत्तराखंड का संस्कार देशभक्ति का है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड को पांचवां धाम सैन्य धाम बताया है।