Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 6:19 pm IST


गंगा के डेंजर जोन में स्नान करने वालों का चालान


टिहरी जनपद पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले गंगा तटों के डेंजर जोन में चेतावनी के बाद भी स्नान करने वालों पर पुलिस ने पुलिस ऐक्ट के तहत चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की है। डेंजर जाने में स्नान न करने की चेतावनी पर्यटकों को दी।
पुलिस की मीडीया सेल ने जानकारी देते हुये बताया कि गंगा नदी में पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों के स्नान के दौरान डूबने व बहने की लगातार बढ़ रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुये थाना मुनिकीरेती पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत सांई घाट, तपोवन नीम बीच, आस्था पथ, नावघाट आदि सहित ऐसे स्थान जहां लगातार डूबने की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, को डेंजर जोन चिन्हित करते हुए इन स्थानों पर स्नान को वर्जित कर चेतावनी के फ्लैक्सी बोर्ड लगाकर लाउडहेलर के माध्यम से आमजनमानस को ऐसे स्थानों पर स्नान न किये जाने को जागरूक व चेताया गया। इसके बावजूद भी गंगा तट के डेंजर जोन में स्थान करने पर मुनिकीरेत पुलिस ने मेरठ शास्त्री नगर के रहने वाले रितिक शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा, खरखोदा मेरठ के रहने वाले आकाश पुत्र इंद्र सिंह और खरखोदा मेरठ के रहने वाले अंकित धनराज पुत्र प्रेम सिंह पर पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही सुनिश्चित की है।