Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Aug 2021 2:07 pm IST


चारधाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों पर आजीविका का संकट


प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू न होने से यात्रा से जुड़े हजारों लोगों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया। चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव केदारनाथ धाम की यात्रा से जुड़े लोगों की बात करें तो स्थानीय व्यवसायी, होटल लॉज संचालक, घोड़ा खच्चर डंडी कंडी संचालकों को परिवार का लालन पालन करना मुश्किल हो गया है। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष चारों धामों की यात्रा शुरू नहीं हो पाई है जबकि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के बीच 1 जुलाई से यात्रा शुरू कर दी गयी थी। केदारघाटी के हजारों लोग यात्रा पर ही निर्भर हैं,जिसमें होटल, लॉज, घोड़ा, खच्चर, डंडी, कंडी, मजदूर से लेकर ढाबा संचालक भी शामिल हैं।