कपकोट: नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता ऐठानी ने मंडल खेत, कपकोट बाजार, शिवालय, भराड़ी बाजार, ऐठाण व लीमा क्षेत्र में भ्रमण किया। उन्होंने चुनाव में दिए गए सहयोग के प्रति लागों का आभार जताया। लोगों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कपकोट क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास को गति चलेगी। इस अवसर पर अंकित ऐठानी, चंपा देवी, गीता पाठक, प्रकाश जोशी, विवेक ऐठानी, भुवन मिश्रा, कैलाश जोशी, गजेंद्र काकोटी आदि मौजूद रहे।