Read in App


• Mon, 17 May 2021 2:23 pm IST


कल ब्रह्म बेला खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट


देहरादून। भारत के चार धामों में भू बैकुंट धाम बदरीनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर होती जा रही है। इसी क्रम में आज सोमवार को पांडुकेश्वर स्थित योग ध्यान बदरी मंदिर में भगवान बदरी विशाल के उत्सव विग्रह उद्धव जी, यक्षों के राजा धन कुबेर जी, तेल कलश व जगतगुरु शंकराचार्य की गद्दी की विशेष पूजन अर्चना के बाद देव डोलिया बदरीनाथ पहुंची। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पांडुकेश्वर से उत्सव डोली के साथ बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, अपर धर्माधिकारी राधकृष्ण थपलियाल, सत्य प्रसाद चमोला, वेदपाठी भट्ट, भितला बड़वा ज्योतिष डिमरी, अंकित डिमरी, हरीश डिमरी, पुजारी गण, मंदिर व्यवस्था से जुड़े हुए हक हकूकधारी मेहता, भंडारी, कमदी, रैंकवाल थोक के प्रतिनिधि बदरीनाथ पहुंच चुके हैं। बदरीनाथ मंदिर को कपाट खुलने के लिए सिंहद्वार को फूलों से सजाया गया है। कल प्रातः 4:15 पर ब्रह्म बेला में पूर्व निर्धारित मुहूर्त और लग्न के अनुसार भगवान बदरी विशाल के कपाट विधि-विधान व वेद मंत्रोच्चार के बीच खोल दिए जाएंगे।