उत्तराखंड के जंगलो में लग रही आग पर आज खंडपीठ में सुनवाई होगी
उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग अब एक बड़े मुद्दे का रूप ले चुकी हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी राज्य के जंगलों में लग रही आग का स्वतः संज्ञान लिया है। इस संबंध पर आज मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई होगी। बता दे, 2017 में भी राज्य में दावानल की बेकाबू स्थिति का हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था। यह जनहित याचिका सरकार को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी होने के बाद निस्तारित हो गई थी। मंगलवार को जनहित याचिका पर सुनवाई कर कोर्ट अहम आदेश पारित कर सकता है। कोर्ट में सरकार की ओर से जवाब की तैयारी की गई है।