अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को जल्द ही अपना प्रशासनिक भवन मिल जाएगा. इसके लिए शासन से 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. वहीं 5 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय को अवमुक्त भी कर दी गई है. प्रशासनिक भवन बनने से विश्वविद्यालय को पर्याप्त स्थान व कक्ष उपलब्ध होगा, जिससे परीक्षा संबंधी अनेक समस्याओं का समाधान हो सकेगा.विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन वर्तमान में एसएसजे परिसर के गेस्ट हाउस में संचालित है. इस गेस्ट हाउस में पर्याप्त स्थान नहीं होने से परीक्षा संबंधी कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं विश्वविद्यालय के अन्य कार्य भी प्रभावित होते हैं. गेस्ट हाउस में बने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में परीक्षा की कॉपियाें को रखने का स्थान नहीं होने से परीक्षा की कॉपियां एसएसजे परिसर के कक्षों में रखी जा रही हैं.परिसर की कक्षाओं के संचालन व अन्य कार्यों में भी परेशानी हो रही है, जिसका छात्र नेताओं द्वारा लगातार विरोध किया जाता रहा है. प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए पिटकुल को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. कार्यदायी संस्था को 18 महीने में कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए कुलपति सहित छात्र नेताओं ने मिलकर विधिविधान से भूमि पूजन कर उसका शुभारंभ कर दिया है.