अल्मोड़ा-गरुड़-देवनाई-चौखुटिया मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कई सालों पुरानी है। मार्ग के विस्तार की फाइल पर्यावरण मंत्रालय में धूल फांक रही है। यह कहना है कि क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने। उन्होंने शनिवार को ग्रामीणों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बताया कि मार्ग का निर्माण 1978 में शुरू हुआ था। मोटर मार्ग वर्तमान में सिंपुर भिटारकोट तक 12 किमी ही बना है जबकि अभी और 35 किमी बनाया जा रहा है। जो बन गया है उस पर सिर्फ छह किमी तक ही डामरीकरण हुआ है। जनप्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द मार्ग निर्माण की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचायत सदस्य अणां के प्रतिनिधि सुनील दोसाद, कै. गोविंद डसीला, राजेंद्र सिंह, पूरन डसीला, दिवान सिंह राजू राम, कुंदन सिंह हेमलता डसीला आदि थे।