Read in App


• Fri, 18 Dec 2020 6:43 pm IST


कोरोना वैक्सीन ना आने तक बरतें पूरी सतर्कता - सीएम


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के माध्यम से मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को कोविड वैक्सिनेशन की आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करते हुए वैक्सिनेशन सेंटरों के चिन्हीकरण एवं आवश्यक उपकरणों के साथ ही मैन पॉवर की उपलब्धता का पूरा प्लान समय पर सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।


इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सचिवों को निर्देश दिए कि प्रदेश में सरकारी एवं निजी लैब में प्रतिदिन हो रहे टेस्ट एवं उनकी क्षमता का पूरा विवरण उपलब्ध करवाएँ तथा जिलों में टेस्टिंग और तेज की जाए साथ ही जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक पूरी सतर्कता बरती जाए।