Read in App


• Wed, 18 Sep 2024 2:25 pm IST


कार के बोनट में घुसा 12 फीट लंबा अजगर , लोगों में हड़कंप


हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खड़ी स्विफ्ट कार के बोनट में अजगर घुस गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.बता दें कि बरसात के सीजन में सांप आबादी के आसपास पहुंच जाते हैं. सांपों के बिलों में पानी घुसने और प्राकृतिक बदलाव के कारण वो बाहर निकले हैं और रिहायशी इलाकों व लोगों के घरों में घुस जाते हैं. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत होती है.