Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 8:00 am IST


देहरादून में छिपा था गुजरात की महिला से ठगी करने वाला शख्स


 राजधानी देहरादून में लाटरी के नाम पर 45 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक साइबर ठग को गुजरात पुलिस और शहर कोतवाली पुलिस ने धारा चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित को गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई है।
धारा चौकी के इंचार्ज शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि श्यामपुर ऋषिकेश निवासी अरुण सिंह पर आरोप है कि उसने 2020 में गुजरात के नारायणपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला से 45 लाख रुपये की ठगी की थी। मामले में महिला ने गुजरात में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर गुजरात पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही थी। शनिवार को गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने देहरादून में शहर कोतवाली में संपर्क कर आरोपित के बारे में बताया।
जब आरोपित की तलाश की गई तो उसकी लोकेशन धारा चौकी क्षेत्र के एक होटल में पाई गई। रविवार को गुजरात से एसआइ धीरेंद्र चौधरी व कांस्टेबल कमलेश देहरादून पहुंचे और कोतवाली पुलिस के सहयोग से आरोपित अरुण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गुजरात पुलिस आरोपित को कोविड टेस्ट के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है।