Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 3:54 pm IST


जखोल विशू मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


उत्तरकाशी : सूदूरवर्ती मोरी ब्लॉक के जखोल गांव के बिशू मेले में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ जुटी रही। मेले के अंतिम दिन हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज एवं मंगला माता जखोल पहुंची और पौराणिक सोमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।जखोल गांव में आयोजित सोमेश्वर देवता का पौराणिक विशू मेला विधिवत रूप से संपंन हो गया। मेले के अंतिम दिन हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज व माता मंगला बतौर मुख्यतिथि शामिल हुई। इस दौरान ग्रामीणों एवं उनके अनुयायियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मंदिर समिति के सदस्य एडवोकेट किशन सिंह रावत ने कहा कि माता मंगला एवं भोले महाराज के आशीर्वाद से संचालित सेवा सम्मान की टीम ने मेले में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने हंस फाउंडेशन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से संचालित स्वास्थ्य, शिक्षा, असहायों की सहायता आदि उल्लेखनीय कार्यों के लिए माता मंगला का आभार व्यक्त किया। वहीं क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत करवाते हुए सहयोग की अपेक्षा की। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने मेले में रासो नृत्य के साथ सोमेश्वर देवता की पूजा अर्चना की और अपनी तथा क्षेत्र की कुशलता की कमना की।