24 जुलाई से 6 अगस्त तक कांवड़ यात्रियों के लिए हर की पौड़ी सील रहेगी। हरिद्वार बॉर्डर पर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। प्रदेश की सीमाओं पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा। सीएम पुष्कर धामी ने कोरोना महामारी को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया था। कोरोना संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा पर लगातार दूसरे साल रोक लगायी गयी है।