Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Aug 2022 1:53 pm IST


चीनी मिल की मशीनों की मरम्मत में लाएं तेजी


कुमाऊं कमिश्नर ने दोपहर बाद सहकारी चीनी मिल व सह इकाई आसवनी का स्थलीय निरीक्षण कर मशीनरी के मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ताकि समय से मिल का गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ किया जा सके।

इस दौरान महिला श्रमिकों ने उन्हें प्रतिदिन 190 रुपये मजदूरी प्राप्त होने की जानकारी दी। इस पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सरकार की घोषित दरों के हिसाब से मजदूरी देने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम जयभारत सिंह, चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह, एसडीएम आरसी तिवारी, तहसीलदार यूसुफ अली, सीओ वंदना वर्मा, मुख्य गन्ना विकास अधिकारी डा. राजीव अरोड़ा, मुख्य अभियंता विनीत जोशी, आसवनी इंचार्ज अतुल चौहान, वीरसेन राठी आदि मौजूद थे।