Read in App


• Fri, 10 Jan 2025 4:35 pm IST

राजनीति

बागियों पर एक्शन लेगी भाजपा



उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर के इन दोनों सियासत गरम है. निकाय चुनाव के दौरान अपनी ही पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर भाजपा एक्शन की तैयारी में है. पार्टी ने चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशियों को 8 जनवरी तक अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को देने की डेडलाइन रखी थी. पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि जो भी बागी प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में सामने होगा वह अनुशासनहीनता मानी जाएगी. उसके खिलाफ पार्टी निष्कासन की कार्रवाई करेगी. नामांकन के दौरान तकरीबन 100 से ज्यादा बागियों ने नॉमिनेशन किया था।