भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन स्पिनर्स ने कहर बरपाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स मैथ्यू कुह्नेमैन ने पांच, नाथन लियोन ने तीन और टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 156 रन बना लिए थे। आज ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई। भारत की दूसरी पारी जारी है।चेतेश्वर पुजारा ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह उनके टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 16वां अर्धशतक है। भारत ने 46 ओवर में छह विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। पुजारा 50 पर है और अश्विन 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ये लियोन को पांचवीं सफलता है।