Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Sep 2022 6:00 am IST

नेशनल

यूआईडीएआई आधार कार्ड में करने वाला है ये अहम बदलाव, जानिए आप भी...


भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि यूआईडीएआई आधार में महत्वपूर्ण बदलाव करने की तैयारी में है। इसके तहत लोगों को 10 साल में आधार अपडेट कराना पड़ सकता है। 

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी पांच और 15 साल की उम्र के बाद के बच्चों को आधार के लिए अपने बायोमीट्रिक्स को अपडेट या नया करना जरूरी है। इतना ही नहीं यूआईडीएआई लोगों को हर 10 साल में एक बार अपने बायोमीट्रिक्स, जनसांख्यिकी आदि को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। सूत्रों का कहना है कि, एक बार जब कोई व्यक्ति एक निश्चित उम्र को पार कर लेता है तो इसकी आवश्यकता नहीं होगी। 

यूआईडीएआई ने जानकारी दी कि, मेघालय, नगालैंड और लद्दाख में कुछ फीसदी लोगों की संख्या को छोड़कर देश में करीब सभी वयस्कों का आधार बन चुका है। नगालैंड में एनआरसी के कारण नामांकन देर से शुरू हुआ।  जबकि नगालैंड और लद्दाख में कुछ दूरदराज के इलाकों को कवर किया जाना बाकी है।