Read in App


• Thu, 13 May 2021 9:15 am IST


कोई संक्रमित घूम रहा तो कोई खेतों में कर रहा काम


बागेश्वर-कपकोट ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने होम आइसोलेशन में हो रही लापरवाही पर नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने बीआरटी (ब्लॉक रिसोर्स टीम) को ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
ब्लॉक प्रमुख दानू ने बुधवार को बीआरटी के साथ बैठक कर होम आइसोलशन में की जा रही लापरवाही को तत्काल रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट हुए लोगों की लापरवाही से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। घरों में रह रहे संक्रमितों की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
कई लोग संक्रमित होने के बाद भी इधर-उधर घूम रहे हैं। खेतों में काम करने जा रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर गठित निगरानी समिति का कहना नहीं माना जा रहा है। प्रमुख ने संक्रमितों के बारे में मिल रही शिकायतों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने को कहा है। इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के उपचार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।