Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Feb 2023 11:30 pm IST


पौड़ी में CM ने 'क्यों होता है गांव से पलायन' विषय पर छात्रों से किया संवाद


पौड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी जिले के दौरे पर हैं. पौड़ी के एक गांव में जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होम स्टे में रात बिताया तो वहीं सुबह को गांव का भ्रमण भी किया. इसके अलावा पौड़ी के विकास भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ 'क्यों होता है गांव से पलायन' विषय पर संवाद भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में पहाड़ों से हो रहे पलायन पर चिंता भी जताई. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए पलायन एक बड़ी चिंता का विषय है. पहाड़ों में लगातार पलायन हो रहा है. कई गांव का खाली होना राज्य और देश की सुरक्षा के लिए खतरा भी है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रिवर्स माइग्रेशन पर कार्य कर रही है. केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान कर गांव में रोकने का कार्य किया जा रहा है. कोरोना काल में लाखों प्रवासी अपने गांव आए और कई युवाओं ने स्वरोजगार को अपनाया. आज वही युवा कई अन्य लोगों को भी रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं. सरकार और जनता के बीच आपसी समन्वय और सहभागिता से पलायन रुकेगा. राज्य में पलायन को रोकने के लिए पलायन आयोग अध्ययन कर रहा है.