Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Mar 2022 4:33 pm IST


पूर्णागिरी मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, 10 हजार लोगों ने किए दर्शन


चम्पावत (टनकपुर): सुप्रसिद्व पूर्णागिरी मेले के पांचवे दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ लगी रही। करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया। भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को माता के दर्शन के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। पूर्णागिरी मेले में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु बड़ी मन्नतों के साथ माता के दर्शन को आ रहे हैं। वैसे तो साल भर ही माता के दरबार में श्रद्धालुओं का आना रहता है। लेकिन मुख्य मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी होती है। लाइन में खड़े श्रद्धालुओं ने घंटी बजाकर माता के जयकारे लगाए।