Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 3:22 pm IST

ब्रेकिंग

इस साल सामान्य रहेगा मानसून, IMD ने कहा- उत्तर-पश्चिम भारत में कम बारिश के आसार


नई दिल्‍ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को राहत भरी खबर दी। डॉ. पीएस पई ने कहा कि इस साल अलनीनो कंडीशन के बावजूद मानसून सामान्य रहेगा। अलनीनो के एक जून से पहले केरल पहुंचने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून चार जून को केरल के तटों से टकराएगा।

IMD के डॉ. डीएस पई ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अरब सागर में अगले हफ्ते किसी तूफान की संभावना नहीं है। देश में अगर सभी जगह बारिश सही हुई तो काफी अच्छा रहेगा। खेती पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि लॉन्ग पीरियड ऐवरेज (LPA) में 96 से 104 फीसदी बारिश की उम्मीद है। अभी के लिहाज से देखा जाए तो उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश की उम्मीद है। इस दौरान LPA 92 फीसदी रहने के आसार हैं।

पांच राज्‍यों में कम बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान जून में सामान्य से कम वर्षा का अनुमान है। उत्तर-पश्चिम, उत्तर और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूरे मानसून के दौरान 92 फीसदी बारिश के आसार हैं यानी सामान्य से कम। बाकी अन्‍य हिस्‍सों में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है।