Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 7:45 am IST


कोरोना के चलते हरिद्वार में सांकेतिक स्नान, खोली गई हरकी पौड़ी


हरिद्वार धर्मनगरी में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर होने वाले स्नान पर्व को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अधिक संख्या में भक्तों के पहुंचने के बाद हरकी पैड़ी खोल दी गई। दोपहर बाद भक्तों ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया। इससे पहले गंगा दशहरा पर रविवार को सिर्फ तीर्थ पुरोहित और गंगा सभा के पदाधिकारियों ने ही स्नान किया। पाबंदी के बावजूद भी काफी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंचे।


हालांकि, बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है। हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं से गंगा स्नान के लिए न आने की अपील की थी, लेकिन लोग फिर भी रविवार को हरकी पैड़ी के पास पहुंच गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ीं। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर लोगों को रोका। लोग अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं।