Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Oct 2021 4:50 pm IST


दो दिवसीय दीपावली मेले का शुभारंभ


जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वाधान में विकास भवन परिसर में दो दिवसीय दीपावली आजीविका मेले का शुभारंभ टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी व डीएम इवा श्रीवास्तव ने रिबन काटकर किया। आजीविका मेले में स्वयं सहायता समूहों के पहाड़ी व्यंजनों के स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे।
विधायक नेगी ने आजीवका मेले में महिला स्वंय सहायता समूहों के लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करने के साथ ही पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी चखा। उन्होंने फास्ट के स्थान पर पहाड़ी व्यंजनों को तरजीह देने की अपील की।