Read in App


• Wed, 15 May 2024 1:23 pm IST


ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ और गुलदार का आतंक, दो लोगों पर किया हमला


नैनीताल जिले के रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बाघ और गुलदार के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पूछड़ी गांव में बगीचे में काम कर रहे दो लोगों पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद पूछड़ी गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर के पूछड़ी गांव में कुछ लोग बगीचे में काम कर रहे थे. तभी अचानक से तुलसीराम (उम्र 60 वर्ष) और शेख अरमान (उम्र 25 वर्ष) पर गुलदार ने हमला कर दिया. उनकी चीख पुकार सुन बगीचे में मौजूद अन्य लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और जोर-जोर से शोर मचाया. ऐसे में शोर सुनकर गुलदार दोनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया. घटना के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

वहीं, घायल शेख अरमान ने बताया कि वो बगीचे में अपनी बिजली की तार सही कर रहा था. तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. काफी देर तक वो गुलदार से खुद को छुड़ाता रहा, लेकिन गुलदार ने उसके कंधे, गले और सीने पर अपने नाखूनों से कई वार कर दिए. अरमान ने कहा कि ग्रामीणों के हो हल्ला के बाद गुलदार उसे छोड़ कर बगल में पानी भर रहे बुजुर्ग पर हमला कर दिया.