Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 8:45 am IST


तीन साल बाद भी नहीं हटा मदकोट टीआरसी में घुसा मलबा


पिथौरागढ़-मदकोट स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के पर्यटक आवास गृह (टीआरसी) का मलबा तीन साल बाद भी नहीं हटाया गया है। इस कारण पूरा परिसर वीरान पड़ा है। निगम को इससे हर साल लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
मुनस्यारी विकासखंड का मदकोट क्षेत्र भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यहां पर दो प्राकृतिक गर्म जल कुंड हैं। इन कुंडों में नहाने के लिए अक्सर पर्यटक यहां आते रहते हैं। पर्यटकों की आवक को देखते हुए केएमवीएन ने मदकोट में टीआरसी बनाया था। वर्ष 2018 में आई भीषण आपदा में यहां मलबा आ गया था।