Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Aug 2022 5:00 pm IST

बिज़नेस

जुलाई महीने में 28 % ज्यादा एकट्ठा हुई जीएसटी, सितंबर 2017 के बाद सबसे ज्यादा कलेक्शन


जुलाई महीने में 1,48,995 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। इस साल पिछले महीने के मुकाबले लगभग 28 प्रतिशत ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है। सितंबर 2017 में जीएसटी की शुरुआत होने के बाद से यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन भी है। 

जीएसटी कलेक्शन की इस राशि में सीजीएसटी के रूप में 25751 करोड़ रुपये, एसटीएसटी के रूप में 32807 करोड़ रुपये जबकि आईजीएसटी के रूप में 79,518 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। सरकार की तरफ से जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक, 41420 करोड़ रुपये देश में आयात की जाने वाली वस्तुओं पर कर के रूप में की गई। इसके अलावे 10920 करोड़ रुपये सेस के रूप में वसूल किए गए हैं।  

995 करोड़ रुपये का सेस देश में आयात की जाने वाली वस्तुओं पर लगाया गया है। जीएसटी वसूली के इन आंकड़ों को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।