अमिताभ बच्चन से पान मसाला के विज्ञापन से हटने का तंबाकू विरोधी संगठन ने किया अनुरोध
राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन (एनओईटी) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन से पान मसाला को बढ़ावा देने वाले एक विज्ञापन कैंपेन से हटने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इससे युवाओं को तंबाकू की लत से दूर करने में मदद मिलेगी। एनओटीआई के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने खुले पत्र में कहा कि अमिताभ को तंबाकू-विरोधी अभियान का समर्थन करना चाहिए।