Apple को बड़ा झटका लगा है. Apple के साथ Zoom Video Communications पर जुर्माना लगाया गया है. ये जुर्माना रूस ने लगाया है. Apple पर 2 मिलियन रूबल (लगभग 27 लाख रुपये )का जुर्माना लगाया गया है.
कंपनी पर आरोप लगाया गया कि इसने रूसी यूजर्स के डेटा को रूस में स्टोर करने से मना कर दिया. जिसके बाद मास्को कोर्ट ने Apple पर ये जुर्माना लगाया. आपको बता दें कि रूस में सरकार ऑनलाइन एक्टिविटी को कंट्रोल करना चाहती है.
इसके अलावा Zoom Video Communications और Ookla (इंटरनेट टूल स्पीडटेस्ट करने वाली कंपनी) पर भी इसी कानून के तहत 1 मिलियन रूबल का जुर्माना लगाया गया है. रूसी सरकार कई सालों से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है.
इसकी वजह यूक्रेन के साथ चल रहा युद्ध है. जिसको लेकर रूस नहीं चाह रहा है कि उसके लोगों की जानकारी यूक्रेन तक पहुंचे. इससे पहले इसी साल मार्च में रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी बैन लगा दिया था. कई साल से रूसी कम्युनिकेशन रेगुलेटरी एजेंसी Roskomnadzor डेटा को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है.