दुनिया में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं, जिनमें कंफर्ट और लग्जरी दोनों ही मौजूद होते हैं। लेकिन अब एक ऐसी शानदार कार सामने आई है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे और देख के आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। जी हां एक ऐसी कार, जो ना सिर्फ कंफर्ट के लिए बनाई गई है, बल्कि इस कार में आपको लग्जरी का असली मायने पता चले देखने को मिलेगी। स्विमिंग पूल, हेलीपैड, डाइविंग बोर्ड, जकूजी, बाथटब और मिनी गोल्फ कोर्स के साथ यह कार दुनिया की सबसे लंबी और लग्जरी कार हो गई है। दिल थाम बैठिए, क्योंकि इस कार की खासियत सुनकर यकीनन आपके दिल की धड़कन तेज होने वाली है। इस शानदार कार ने दुनिया की सभी लग्जरियस कारों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है, जिसमें 'द अमेरिकन ड्रीम' नाम का सुपर लिमो अब 30.54 मीटर (100 फीट और 1.50 इंच) का बताया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने इसे दुनिया की सबसे लंबी कार के रूप में दर्ज किया है।गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस शानदार कार की तस्वीर साझा की, जिसमें कार औसतन लंबाई 12 से 16 फीट बताई गई है।आपको बता दें कि यह कार पहली बार 1986 में प्रसिद्ध कार कस्टमाइज़र जे ओहरबर्ग द्वारा बरबैंक, कैलिफ़ोर्निया में बनाई गई थी, 'द अमेरिकन ड्रीम' मूल रूप से 18.28 मीटर (60 फीट) मापा गया, जिसके 26 पहिये थे। इस कार में आगे और पीछे V8 इंजन की एक जोड़ी थी। जिसे ओहरबर्ग ने बाद में, लिमो को एक आश्चर्यजनक तरीके से 30.5 मीटर (100 फीट) लंबा कर दिया।