सीमांत जनपद में पहली बार 11 हजार फीट पर रिवर राफ्टिंग का आयोजन हुआ। इस ऐतिहासिक खेल का आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही। युवा भी उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित गुंजी में माइनस तीन डिग्री के बीच कुटी नदी में राफ्टिंग कर रोमांचित हो उठे।
केएमवीएन की तरफ से 11 हजार फीट पर स्थित गुंजी में माइनस 3 डिग्री तापमान के बीच रिवर राफ्टिंग का आयोजन किया गया, जो सीमांत के इतिहास में पहली बार है। युवाओं ने कुटी नदी में रिवर राफ्टिंग की। नदी की तेल लहरों के बीच राफ्टिंग कर युवा रोमांचित हो उठे। इस दौरान राफ्टिंग का आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही।
आयोजन व इसकी सफलता के लिए केएमवीएन के साहसिक प्रर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, डीएम आशीष चौहान, प्रबंध निदेशक केएमवीएन नरेंद्र सिंह भंडारी, महाप्रबंधक पर्यटन एपी बाजवेई का आभार जताया। कहा इस तरह के आयोजन से जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।