Read in App


• Tue, 23 Mar 2021 5:35 pm IST


स्काई गार्डन में हुआ होली का रंगारंग कार्यक्रम



होली यानी एक ऐसा त्योहार जिसका संबंध महज रंगों से नही है, बल्कि ये तो पर्व है प्रेम का, खुशियों का साथ ही उत्साह का, और बात अगर उत्साह की हो रही हो तो स्वाभाविक तौर पर उत्तराखंड का जिक्र तो आएगा ही जहां लोग इस पर्व के आगमन की तैयारी विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अभी से करने लगे हैं। बता दें, कि इसी कड़ी में बीते रोज कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद नत्थनपुर शाखा ने जोगीवाला स्थित स्काई गार्डन वेडिंग प्वाइंट में होली मिलन समारोहआयोजित किया जिसमें मुख्य अथिति के तौर पर भूतपूर्व शिक्षा निदेशक सी.एस ग्वाल कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट, अध्यक्ष विरेन्द्र काण्डवाल समेत और भी कईं लोगों ने अपनी उपस्थिति देते हुए अवसर की शोभा बढ़ाई। 

खास बात ये थी कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वे तमाम महिलाऐं रहीं जिन्होने अपनी मंडलियों के साथ लोकगीतों के माध्यम से वहां मौजूद सभी का दिल मोह लिया। बता दें, कि मीडीया से बातचीत करते वक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी के चहरों में त्योहार की खुशी के साथ-साथ अपनी संस्कृति के लिए जुड़ाव साफ तौर पर दिखाई दे रहा था।