Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Jun 2023 1:29 pm IST

ब्रेकिंग

आदिपुरुष पर बवाल: मुंबई में शो रुकवाया, छत्तीसगढ़ में हॉल के सामने हनुमान चालीसा; काठमांडू में लगा बैन


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: साउथ सुपरस्‍टार प्रभास और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद लगातार जारी है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को मुंबई के नालासोपारा में फिल्म का शो रुकवा दिया। उन्‍होंने थिएटर में पहुंचकर नारेबाजी की और दर्शकों से हॉल के बाहर जाने को कहा। इसके बाद शो निरस्‍त कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकाली। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मॉल के अंदर घुस गए। इन्‍हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग भी की थी, लेकिन वे इसे तोड़कर मॉल के अंदर घुस गए। इसके बाद हॉल के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। उन्‍हें पुलिस ने गिरफ्तार करके हटाया।

काठमांडू में आदिपुरुष समेत हिंदी फिल्‍मों पर लगा बैन

वहीं, नेपाल में काठमांडू महानगरपालिका ने भी आदिपुरुष को न दिखाने का फैसला लिया है। फिल्म में माता सीता को भारत की बेटी बताने पर नेपाली सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई। नेपाल सेंसर बोर्ड का कहना है कि सीताजी का जन्म भारत में नहीं, बल्कि नेपाल के जनकपुर में हुआ था। विवाद बढ़ने पर काठमांडू के मेयर ने रविवार से ही शहर में हिंदी फिल्में बैन करने का आदेश दे दिया।

फिल्‍म से हटाए जाएंगे विवादित डायलॉग

इधर, फिल्म मेकर्स ने विवादित डायलॉग्‍स पर बढ़ते विरोध को देखते हुए फिल्म के डायलॉग्‍स बदलने का निर्णय लिया। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर शुक्‍ला ने रविवार को ट्वीट कर फिल्म को लेकर सफाई दी और कहा कि फिल्म से विवादित डायलॉग्‍स इसी हफ्ते हटा लिए जाएंगे।

फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 40 प्रतिशत की गिरावट

इस फिल्‍म ने वर्ल्डवाइड दो दिन में 240 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह मूवी के बिजनेस ने 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है। इधर, पहले दिन 140 करोड़ कमाने वाली आदिपुरुष दूसरे दिन कुल 100 करोड़ रुपये ही कमा सकी। इस तरह दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई में 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।