Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 1:00 pm IST

राजनीति

महाराष्ट्र : पहले राकांपा राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ अब राष्ट्रीय सचिव ने छोड़ा पद, क्या होगी पवार की वापसी...?


शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल सी मच गयी है। एक तरफ एनसीपी के नए अध्यक्ष की तलाश शुरु ही हुई थी कि, राष्ट्रीय सचिव ने भी पद से इस्तीफा दे दिया। 

बता दें कि, एनसीपी के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में एनसीपी नेताओं की बैठक हो रही है। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। क्योंकि, शरद पवार ने एलान किया था कि, एक कमेटी नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। तो वहीं अब एनसीपी की इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। 

शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद एनसीपी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। खबर है कि, एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाण ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का पद छोड़ दिया है। इधर, शिवसेना नेता संजय राउत ने शरद पवार के इस्तीफे पर कहा कि, शरद पवार का इस्तीफा देश की राजनीति के लिए बड़ा झटका है।